जबलपुर- दीपावली से पहले बाजारों में दिखी रौनक, अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क निर्माण और ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल
पुलिस और प्रशासन की तरफ से त्योहार को लेकर कोई भी नई व्यवस्था नहीं दिखी
जबलपुर. दीपावली से पहले शहर के बाजारों में रौनक दिखने लगी है। बाजार में लोगों की चहल-पहल और उत्साह देखते ही बनता है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र सदर, गोरखपुर, बड़ा फुहारा, कमानिया, लालगंज, गंजीपुरा और अन्य बाजार क्षेत्रों में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
एक तरफ जहां शहर की विभिन्न सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं अव्यवस्थित पार्किंग, नो एंट्री में वाहनों-ऑटो का आना-जाना, अनियंत्रित हॉकर्स सड़क पर कब्ज़ा होने से सड़क पर आवागमन की गुंजाइश ही बहुत कम बची है।
दुकानदारों ने भी त्योहार के चलते अपनी अपनी दुकाने सड़क तक बढ़ा रखी है जिससे परेशानी कम होती नहीं नजर आ रही।
पुलिस व प्रशासन की तरफ से कोई कदम न उठाने की वजह से सोमवार को विभिन्न बाजार क्षेत्रों में घंटे तक ट्रैफिक जाम बना रहा। आने वाले दिनों में यदि पुलिस प्रशासन ने इस पर उचित निर्णय नहीं लिया तो आम नागरिकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।