जबलपुर : महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने घोषित किया अपना मंत्री मंडल, पूर्व विधायक के पुत्र को मिली जगह
जबलपुर । महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के भाजपा के शामिल होने के बाद कांग्रेस के एमआईसी सदस्यों द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था । ऐसे में भाजपा में महापौर के भाजपा में शामिल के बाद भाजपा पार्षदों द्वारा एमआईसी सदस्य बनने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा था । अतत: पार्टी द्वारा एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर दी गई । जानकारी के मुतााबिक सोमवार 4 फरवरी को पार्टी द्वारा चार सदस्यों को एमआईसी में लिया गया है । जिसमें रजनी कैलाश साहू, डॉ. सुभाष तिवारी, अंशुल राघवेंद्र यादव, विवेक राम सोनकर, दामोदर सोनी के नाम शामिल है । जानकारी के मुताबिक रजनी कैलाश साहू विभाग, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधनयातायात एवं परिवहन विभाग, डॉ सुभाष तिवारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं राजस्व विभाग, दामोदर सोनी जल कार्य एवं सीवरेज विभाग व शहरी गरीबी उपशमन विभाग, विवेकराम सोनकर लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अंशुल राघवेन्द्र यादव को वित्त एवं लेखा विभाग, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग सौंपे गए हैं ।