जबलपुर । निर्माणाधीन मकान के पास से गुजर रहे
एक वृद्ध का पैर अचानक फिसल गया। जिसके बाद वें सीधे एक ख़डी लोहे की सरिया में जा गिरे। इस हादसे में लोहे की सरिया उनके माथे में जाकर अंदर धस गई। उसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका सफल ऑपरेशन कर जान बचाई। जानकारी के मुताबिक दमोह जिले के तेंदूखेड़ा निवासी 80 वर्षीय घनश्याम सोनी किसी काम के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे बाजू में ही बन रहे एक निर्माणाधीन मकान में लगी लोहे की सरिया में जा गिरे। आनन फानन में परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गले तक फसा सरिया
इस मामले में मेडिकल की डॉक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि बुजुर्ग के सिर में 55 एमएम का सरियाघुस गया था, जो लगभग 15 सेंटीमीटर अंदर गले तक चला गया था। इस हादसे के बाद उनकी आंखों की रोशनी में फर्क पड़ने लगा था। डॉक्टरों की टीम द्वारा तत्काल ही बुजुर्ग का ऑपरेशन कर लोगे की सरिया को बाहर निकल गया। जहां अब उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।