जबलपुर : प्राण प्रतिष्ठा के दिन 51 हजार दीपों से जगमग का होगा नर्मदा तट, मंत्री राकेश सिंह ने मंदिरों में की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
जबलपुर। मप्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह द्वारा आज 14 जनवरी रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गौतम जी की मडिया स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।अभियान के दौरान चर्चा में उन्होंने बताया कि श्रम दान करना कोई नई बात नहीं है, नई बात यह है कि आगामी 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को कर रहे हैं। लगभग साढ़े 500 सालो के बाद यह अवसर पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वाले लोगों को मिला है कि वे इसके साक्षी बन सके।लेकिन यह अवसर एक घटना मात्र नहीं है। इस अवसर के साथ जिस तरह लोगों की आस्था, भावना और श्रद्धा है। प्रधानमंत्री ने आवाहन किया है कि हम सब उसको उसी रूप में जोड़े। मंत्री राकेश सिंह ने बताया इसलिए तय किया गया था कि आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से हम अलग-अलग मंदिरों में साफ सफाई का अभियान चलाएंगे ।
साढ़े 500 सालों का इंतजार खत्म
प्रधानमंत्री ने आवाहन किया है कि प्रभु श्री राम जब अपने मंदिर में विराजमान होंगे, वह पल वह समय वह दिन हमें दीपावली की तरह मनाना है। क्योंकि दीपावली की शुरुआत तभी हुई थी जब लंका पर विजय के उपरांत प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए थे। और एक बार फिर से साढ़े 500 सालों के बाद वह अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमने तय किया है कि नर्मदा तट पर 51 हजार दीपों के साथ नर्मदा मां का श्रृंगार किया जाएगा।