JABALPUR : फिर टले नर्सिंग स्टूडेंट्स के एग्जाम, मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास नहीं कोई भी जवाब

118

जबलपुर। नब्बे के दषक में एक तराना काफी मशहूर हुआ था, जिसका मुखड़ा था कि उम्रे दराज मांगके लाए थे चार दिन, दो आरजू में कट गए दो इंतजार में….यह तराना मध्यप्रदेश में वर्तमान में उन युवाओं पर फिट बैठ रहा है जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सपना संजोए हुए हैं। दरअसल पहले नर्सिंग घोटाले के चलते बीते 4 सालों से ये छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद थी कि इस साल मार्च के महीने में इनकी परीक्षाएं हो जाएंगी लेकिन एक बार फिर इनकी परीक्षाएं मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने टाल दी हैं। इस फैसले के बाद नर्सिंग छात्र-छात्राओं के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन नर्सिंग कोर्सों की परीक्षाएं अब अप्रैल-मई में कराने की बात कर रहा है।

 

इंतहां हो गई इंतजार की…ले लो परीक्षाएं
नर्सिंग छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय का यह फैसला एक बार फिर हतोत्साहित कर गया है। दरअसल एग्जाम में देरी की वजह से नौकरी के साथ-साथ इंटर्नशिप के मौके भी प्रभावित हुए हैं। छात्र परीक्षा में देरी की वजह से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पा रहे हैं। कई छात्र तो ऐसे हैं जो 4 साल तक पढ़ाई पूरी कर चुके हैं लेकिन परीक्षा न होने के कारण उनके हाथ में न तो डिग्री है और न ही मार्कशीट।

 

विष्वविद्यालय ने दिया प्रशासनिक कारण का हवाला
इधर एमयू प्रबंधन का कहना है कि प्रशासनिक कारणों और तैयारी में देरी के चलते परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है। इधर छात्र इस कारण हतोत्साहित हैं कि हर बार उनके मन में उम्मीद जगती है कि अब वे परीक्षा देकर अपनी डिग्री हासिल कर पाएंगे लेकिन हर बार कुछ न कुछ अड़ंगा सामने आ जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.