Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा दीपावली त्योहार को देखते हुए मिष्ठान भण्डारो में लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा आकस्मिक जांच की इन कार्यवाहियों में संग्रहित किए गए खाद्य पदार्थों के सभी नमूनों को परीक्षण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। इस समबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया की खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने विगत दिनों जगदम्बा स्वीट्स कटंगी से बूंदी के लड्डू एवं खोवा, हेमंत स्वीट्स कटंगी से पेठा, झुर्रे के रसगुल्ले से मिक्स केक, बब्बन स्वीट्स गोकलपुर से बेसन लड्डू एवं कलाकंद, बंगाली स्वीट्स शोभापुर से बेसन लड्डू, राज स्वीट्स सदर से कलाकंद, मां रेवा स्वीट्स सदर से डोडा बर्फी, प्राची रेस्टोरेंट बस स्टैंड ग्वारीघाट से बूंदी लड्डू, विजय स्वीट्स एंड आइस क्रीम पार्लर सिहोरा से काजू कतली एवं अन्य संस्थानों से सैंपल लिया है। जिसको जाँच के लिए भेजा गया है।