Jabalpur Ordinance Factory News : फिलिंग के दौरान भड़की चिंगारी, एक कर्मचारी घायल

141

 

जबलपुर। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में आज सुबह रविवार को फिलिंग के दौरान एक हादसा हो गया। अचानक स्पार्क होने की वजह से एक फैक्ट्री कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। आज सुबह के वक्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ 9 क्षेत्र में जब फैक्ट्री कर्मी फिलिंग का काम कर रहे थे। तभी डेटोनेटर स्पार्क हो गया । इस हादसे में अमित कनौजिया नामक फैक्ट्री कर्मी घायल हो गया। और उसके हाथों में चोटे आ गई। बहरहाल फैक्ट्री कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.