जबलपुर पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई…एक लाख से अधिक की पकड़ी गई नगदी 

60
जबलपुर। दो अलग-अलग थानो की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जन भर से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों की नगरी बरामद की है। इस मामले में थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर सूचना मिली है कि नई बाजार के पीछे पंचमपुरा में खुले स्थान में कुछ लोग ताश के  पत्तों पर रुपये पैसों की बाजी लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे हैं। मामले की जानकारी लगते ही उक्त स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर घेराबंदी करते हुए जुआरियों को पकड़ा गया। जिन्होंने अपने नाम सुखदेव यादव निवासी प्रेमनगर कटंगी, सोनू जैन निवासी वार्ड नम्बर 10 झण्डा चौक कटंगी, अब्दुल्ला उर्फ राजा खान निवासी नई बाजार कटंगी, मानक लाल उर्फ मोनू रजक निवासी हाईस्कूल के पीछे वार्ड नम्बर 05 कटंगी, शारदा विश्वकर्मा निवासी बस स्टैण्ड के पास कटंगी, राजकुमार उर्फ मुन्ना पटेल निवासी वार्ड नम्बर 03 प्रेमनगर कटंगी, विवेक सिंह राजपूत निवासी पंचमपुरा वार्ड नम्बर 06 कटंगी बताया। पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते, 1लाख 47 हजार 390 और 7 नग मोबाईल फोन जब्त किये।
 चरगवा में 2 जगह करवाई
थाना प्रभारी चरगवां रजनीश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धरमपुरा में घुघरा रोड के किनारे कच्चा रास्ता पर कुछ लोग टार्च की रोशनी में तास पत्तो पर पैसा रूपया का हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। मामले की जानकारी लगते ही घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पूछने पर नरेश राय श्यामलाल पटैल निवासी ग्राम धरमपुरा , शारदा पटैल, संतोष विश्वकर्मा दोनों निवासी जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते एवं से 10 हजार 300 रूपये जब्त किये गये। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर ग्राम धरमपुरा में योगेश राय की डेयरी के पास दबिश देते हुये जुआरी मुकेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम बिछुआ, रीतेश साहू, योगेश राय, योगेन्द्र राय तीनों निवासी ग्राम धरमपुरा, राजू गोटिया निवासी ग्राम नुनपुर बताये जुआरियों के पास एव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 8 हजार 400 रूपये जब्त किये। पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.