जबलपुर : कुख्यात बदमाश राहुल काला और उसकी गैंग के सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

76

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज के सामने बमबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश एवं उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल एवं 6 कारतूस भी बरामद किए गए। इस मामले में 27 जनवरी को थाना गढ़ा में 34 वर्षीय नारायण बर्मन निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा का अपने साथियों के साथ एक युवक को पकडकर कर लाया एवं रिपोर्ट दर्ज कर बताया की वह मेडिकल कॉलेज मे प्राईवेट जॉब करता है। रात के वक़्त वह मेडिकल कॉलेज गेट के पास जयंती होटल के सामने अपने साथी अजय गर्ग, अंकित रजक के साथ बैठा था, उसी समय जयंती होटल के सामने मेडिकल कॉलेज गेट के पास कुछ लड़के आये और आपस में झगड़ा करने लगे एवं एक दूसरे पर सुअर मार बम चलाने लगे। बम फटने से उसके सिर, अंकित रजक के पीठ, अजय गर्ग के कान मे, लकी ठाकुर के वायें पैर, राज केवट के घुटने में चोट आयी तथा उनमें से एक लड़का जो बम पटक रहा था बम फटने से वहीं गिर पड़ा जिसके अन्य साथी भाग गये। पकड़े गए युवक नें अपना नाम तनु रैकवार बताया तथा भागने वाले अपने साथियों के नाम राहुल काला, योगेश बर्मन तथा एक 17 वर्षिय किशोर बताया। गढ़ा थाना प्रभारी ब्रिजेश मिश्रा ने बताया जांच के दौरान पता चला कि गोरखपुर रामपुर का रहने वाले 24 वर्षीय किशन चौधरी के साथ राहुल काला, सौरभ साहू एवं योगी ने मारपीट की थी। घायल इलाज हेतु मेडिकल कालेज आया हुआ था। इसके बाद इन सभी ने मेडिकल कॉलेज की गेट पर पहुंचकर सूअरमार बम चलाएं।

2 पिस्टल, कारतूस किए बरामद

बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश राहुल कला के ऊपर पहले से कई मामले थानों में दर्ज है। आरोपी गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता था। वही इस मामले में पुलिस ने पिछले दिन 19 वर्षीय आरोपी तनु उर्फ अनुज रैकवार निवासी माण्डवा बस्ती, 17 वर्षिय बालक को गिरफ्तार कर लिया था। वही बाकी आरोपियों की भी सर गर्मी से तलाश करते हुए 28 वर्षीय राहुल काला, 24 वर्षीय योगेश बर्मन को पिस्टल, 18 वर्षीय प्रथम गोटिया और 27 वर्षीय संजय बर्मन सभी निवासी बृजमोहन नगर माण्डवा बस्ती रामपुर गोरखपुर को दो पिस्टल एवं 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.