जबलपुर : पूजापाठ के नाम पर हड़प लिए सोने-चांदी के जेवर, पुलिस की गिरफ्त में फर्जी बाबा 

150

 

जबलपुर। पूजा पाठ के नाम पर धोखाधड़ी कर सोने-चांदी के जेवर हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार थाना बरगी में पूनम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम देवद्वार सालीबाड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पति राकेश साहू का एक्सीडेण्ट हो गया था, जिन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल धनवंतरी नगर अपने दुकान में काम करने वाले शिवराज यादव के माध्यम से भर्ती कराया था। वहां पर उसे एक पंडित मिले जिन्होने अपना नाम अरविन्द पाण्डे बताया था। इलाज के दौरान उसके पति को झटके आ रहे थे तो पंडित जी ने पति को देखकर बोला कि इनके ऊपर बाहरी हवा लगी है, मेरे एक बाबाजी हैं, उनसे ताबीज बनवाकर दूंगा तो ठीक हो जायेगें। फिर उन्हौंने अपना मोबाइल नम्बर दिया तथा 10 दिन बाद उसके घर आये और बोले कि तुम्हारे जेवर कहां है तो उसने कहा कि घर में है तो उन्हौंने कहा कि जेवर मेरे पास लाकर रख दो। उसने अपने पति एवं बच्चे की सही सलामत जिन्दगी के लिए उनके पास सोने की तीन जोड़ी झुमकी, एक बड़ा हार, 2 मंगलसूत्र , 2 अंगूठी, 4 चूड़ी , 1 पंचाली, 1 हाय, चांदी की 2 छोटी पायल, एक बड़ी पायल, 2 संतान सातें की चूड़ी लाकर सामने रख दी। अरविन्द पांडे ने उससे कहा कि पूरा जेवर इस लाल कपड़े के ऊपर रख दो फिर बोला कि घर के चारों कोनों में पानी छिड़क दो और अगरबत्ती जला दो। वह बहकावे में आकर अगरबत्ती जलाने लगी और वापस आयी तो पंडित जी ने लाल कपड़ा बांधकर दिया फिर अगरबत्ती घुमाकर बोला कि इसे अंदर ले जाकर पेटी में रख दो और 21 दिन बाद खोलना तुम्हारा पति और बच्चा ठीक हो जायेगा। उसने अरविन्द पाण्डे द्वारा दी हुई पोटली घर के अंदर ले जाकर पेटी में रख दी। अरविन्द पाण्डे ने कहा था कि यह पोटली अपने मायके में ले जाकर खोलना, वह 2 माह के बाद अपने मायके सुनवारा चरगंवा गयी ओर पोटली अपनी मां के सामने खोली तो पोटली में केवल एक जोड़ी पायल, एक छोटी बिछिया नारियल मिला उसके अन्य जेवरात नहीं थे। अरविन्द पाण्डे उससे धोखाधड़ी से छल करके उसके उपरोक्त जेवर लेकर चला गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अरविन्द पाण्डे उम्र 50 वर्ष निवासी मीरगंज भेडाघाट को तिलवाराघाट स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास दबिश देते हुये गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.