JABALPUR : गोहलपुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

129

जबलपुर। चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शनिवार को थाना गोहलपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमती प्रतीक्षा मार्को और आर.ए.एफ. कम्पनी के बलों ने भी भाग लिया। फ्लैग मार्च थाना गोहलपुर से शुरू होकर गोहलपुर तिराहा, मछली मार्केट, नालबंद मोहल्ला, बूढ़ी खेरमाई मंदिर होते हुए चारखम्बा तक गया। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य यह था कि आम नागरिकों को सुरक्षित महसूस कराना और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने संस्कारधानी वासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि फ्लैग मार्च का आयोजन नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि असामाजिक तत्वों और गुण्डे-बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई अनैतिक गतिविधि अंजाम देने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.