जबलपुर : लोन दिलाने के नाम पर खुलवा दिया खाता, फिर कर दिए लाखों के ट्रांजक्शन

30

जबलपुर । लोन दिलाने का झांसा देकर खाता खुलवाते हुए अवैध ट्रांजक्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध बेलबाग पुलिस ने मामला दर्ज किया है । इस मामले में 29 वर्षीय शुभम सिंह चौहान निवासी रामफल महाराज का बाड़ा ने लिखित शिकायत की कि वह बेरोजगार है, उसे अपना धंधा चालू करने के लिए पैसे की जरूरत थी। जिसके लिए उसे लोन लेना था। अमन तिवारी उसके मोहल्ले में रहता है, एक दिन वो बेलबाग तिराहे के पास मिला, जिससे बताया कि उसे 50 हजार रूपये की जरूरत है। जिसपर अमन तिवारी बोला कि लोन दिलवा दूंगा लेकिन पहले खाता बैंक में खुलवाना पड़ेगा। जिसके लिए आधारकार्ड, पेन कार्ड, एक नयी सिम और 5 हजार रूपये लगेंगे। यवुक ने बताया कि 28 नवंबर 23 को शाम 5 बजे अमन तिवारी उसके घर आया उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड और 5 हजार रूपए लेकर सिविल लाईन ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक में जाकर खाता खुलवाया दिया। इसके बाद अमन तिवारी ने कहा कि एक सप्ताह में लोन पास हो जाएगा। यदि लोन नहीं पास हुआ तो कागजात एवं पैसे वापस कर दूंगा। युवक को जब कई दिनों तक लोन नहीं मिला, तो उसने आधार केन्द्र आनलाईन वाले के यहां जाकर जानकारी ली। जहां पर बायो मेट्रिक से पता चला कि उसके खाते से लाखों रूपये का लेनदेन हुआ है।

किसी और को बेच दिया खाता

मामले की जानकारी लगते ही वह अमन तिवारी के घर गया और इस बारे में पूछा। जिसपर अमन तिवारी ने बताया उसने खाता गोलू ऊर्फ नीरज सुंदरानी को बेच दिया है। वह गोलू ऊर्फ नीरज सुंदरानी, पीयूष दुबे एवं रवि लालवानी के कहने पर लोगों का खाता खुलवा कर इनको दे देता हूं, वे लोग खाता एवं मोबाईल नंबर के बदले कुछ पैसे दे देते है। युवक ने तुरंत जाकर अपना खाता बंद करवाया। पुलिस ने जब जांच की तो अमन तिवारी, गोलू ऊर्फ नीरज सुंदरानी, पीयूष दुबे एवं रवि लालवानी के द्वारा षडयंत्र कर उसके दस्तावेज, सिम एवं पैसे लेकर धोखाधड़ी से उसका खाता खुलवाकर खाता का संचालन अवैध लेनदेन होना पाया गया। उक्त खाते से लाखों रूपयों के ट्रांजेक्शन होना पाए गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.