Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। ईओडब्ल्यू ने महिला एवं बाल विकास विभाग बरगी में पदस्थ तत्कालीन परियोजना अधिकारी के विरुद्ध सरकारी राशि में भ्रष्टाचार कर लाखों रूपयों के गबन करने पर मामला दर्ज किया है। मामले में आरोपी गिरीश बिल्लोरे तत्कालीन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बरगी के विरूद्ध अधिकारों का दुरूपयोग कर शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा किये जाने एवं संभागीय आयुक्त द्वारा निलंबित व प्रारंभिक जांच के लिए गठित कमेटी द्वारा जांच में फर्जी आधार पर बिना एनओसी के दोषमुक्त किये जाने के आरोपों में प्राप्त शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की गई जांच में आरोपी गिरीश बिल्लोरे के द्वारा छलपूर्वक कूटरचित दस्तावेजों को तैयार कर स्वयं लाभांवित होने की नियत से पद का दुरूपयोग कर विधि विरूद्ध तरीके से राशि 32 लाख 69 हजार 523 रूपये की शासकीय राशि का भ्रष्टाचार किया जाना पाया गया। जिस पर ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।