JABALPUR: कोठारी और एप्पल अस्पताल का पंजीयन निरस्त

332

जबलपुर। गेट नंबर 4, राइट टाउन स्थित कोठारी हॉस्पिटल और मदनमहल स्थित एप्पिल अस्पताल पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है और आगामी आदेश तक मरीजों के भर्ती पर रोक लगा दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि कोठारी हॉस्पिटल ने 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के संचालन की अनुमति मांगी थी, लेकिन बिना स्वीकृति के बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई। बाद में अस्पताल प्रशासन ने खुद ही कम बिस्तर वाले अस्पताल का संचालन करने का आवेदन दिया, जिसके चलते उनका पंजीयन निरस्त किया गया। वहीं एप्पिल अस्पताल किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित होना चाहता है, जिसके कारण उसका पंजीयन भी रद्द कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों को आदेश जारी कर मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.