जबलपुर : अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को पकड़ा दी एक्सपायरी डेट की दवा, मौक़े पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर

39

 

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत बने संस्कारधानी हॉस्पिटल में कर्मचारियों द्वारा एक्सपायरी डेट की दवाई देने से हड़कंप मच गया। इसके बाद शिकायत पर मौके में ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस पहुंच गई। इस मामले में इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन नें बताया की श्री साहू और श्री अग्रवाल के द्वारा एक शिकायत की गई, जिसमें बताया गया है कि संस्कारधानी हॉस्पिटल में उनके परिजन भर्ती है। जिनकी दवाई लेने वह संस्कारधानी हॉस्पिटल में संचालित माँ नर्मदा फार्मेसी गए हुए थे। दुकान के संचालक द्वारा उन्हें पेट दर्द की एक्सपायरी दवा पकड़ा दी गई। शिकायत पर माँ नर्मदा फार्मेसी पहुंचे ड्रग इंक्पेक्टर नें जांच के दौरान बताया की फिलहाल तो इनके पास कोई स्टॉक नहीं पाया गया है। एक एक्सपायरी दवाई जो कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई थी उसे जप्त कर दुकान के सेल परचेस की जानकारी मंगवाकर आगे की जाँच की जा रही है।

संचालक ने कहा गलती से दी दवाई 

इस संबंध में मां नर्मदा फार्मेसी के संचालक ने कहा कि जिस बॉक्स से ग्राहक को यह दवाई दी गई थी। उसमें एकमात्र वही दवाई गलती से एक्सपायरी डेट की रखी हुई थी। जो दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने बिना एक्सपायरी डेट देखे ही ग्राहक को पकड़ा दी।

परिजनों ने कहा मिस्टेक हो गई

इस संबंध में संजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी बहन जो की कटंगी में रहती हैं। उनका इलाज संस्कारधानी हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो दवाई के संचालक द्वारा उन्हें सही दवाई दी गई थी। कम्युनिकेशन गैप एवं त्रुटि के चलते ऐसा भ्रम पैदा हो गया था।

मौके पर पहुंची माढ़ोताल पुलिस

वही मामले की जानकारी लगते ही माढ़ोताल पुलिस पहुंच गई, जिन्होंने मामले को शांत करवाया। माढ़ोताल टी ने बताया कि अस्पताल में वाद विवाद होने की सूचना मिली थी। पीड़ित के परिजनों की तो उनके द्वारा कम्यूनिकेशन गैप होने के कारण गलती होना बताया गया । परिजनों द्वारा थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। वही मौके पर उपस्थित होकर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जाँच की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.