Jabalpur : रिश्वत लेते पकड़ा गया SDM का ड्राइवर, लोकायुक्त की कार्यवाही

217

जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम कार्यालय के भृत्य को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा। भृत्य के ट्रेप होने के बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है। दरअसल लोकायुक्त में संग्राम सिंह तहसील शहपुरा भिटोनी जिला जबलपुर ने शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार की ग्राम खामदेही मेन रोड में एक एकड़ जमीन है जिस पर ग्राम के कृषकों द्वारा बासमती धान का भंडारण किया जाता है। 28 अक्टूबर 24 को तहसीलदार शहपुरा द्वारा मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया था।

एसडीएम कार्यालय शहपुरा से आवेदक को कारण बताओं नोटिस दिया गया था जिसके संबंध में आवेदक एसडीएम शहपुरा के भृत्य सुनील पटेल से मिला तो मामला रफा-दफा करवाने की एवज में 30,0000 की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायत सत्यापन उपरांत मंगलवार को भृत्य सुनील पटेल को 1,50,000 रु. रिश्वत लेते हुए धनवंतरी नगर चौक जबलपुर में रंगे हाथ ट्रैप किया गया। एसडीएम शहपुरा भिटोनी जबलपुर के भृत्य आरोपित सुनील कुमार पटेल 39 वर्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे. निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य सदस्य थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.