जबलपुर। तिलवारा थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कचरा डंपिंग स्टेशन में शुक्रवार सुबह मानव अंग मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम का अमला सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए। पुलिस ने चेक किया तो उक्त अंग किसी मानव का कटा हुआ पैर था। पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई पूर्ण करने के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पैर को दफन करा दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से डंपिंग यार्ड के पास से निकलना दूभर हो रहा था, वहां इतनी अधिक बदबू आ रही थी कि, लोग बिना नाक-मुंह ढके वहां से गुजर ही नहीं पा रहे थे। इसी बीच सुबह-सुबह क्षेत्र के ही किसी व्यक्ति ने वहां एक सड़ा पैर देखा और तत्काल पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर आसपास की बस्तियों और अन्य थानाक्षेत्रों में पतासाजी कर रही है।