Jabalpur : मदन महल रेलवे स्टेशन पर ओएचई लाइन टूटने से निकली चिंगारी, यात्रियों में मचा ह्ड़कंप, देखिए वीडियो

56

 

जबलपुर। मदन महल रेलवे स्टेशन पर खडे यात्रियों में उस समय यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब ओएचई लाइन टूटने से अचानक चिंगारी निकलने लगी। मामले की जानकारी लगते ही मदन महल जीआरपी आरपीएफ दोनों टीम में मौके पर पहुंची और यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर निकाला । वहीं मामले जानकारी लगते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जबलपुर की ओर से एक मालगाड़ी कोयला लोड करके इटारसी की ओर जा रही थी वह जैसे ही मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे ही थी तभी वहा ओएचई लाइन से अचानक चिंगारी निकलने लगी जिससे बोगी के ऊपर रखे कोयले में आग पकड़ ली।  रेलवे के कर्मचारियों द्वारा लाइन पर सुधार कार्य किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.