JABALPUR: स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर मिली धमकी

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

197

जबलपुर। प्रतिष्ठित संत स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी दी। मदन महल थाना पुलिस ने स्वामी राघव देवाचार्य की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब तक एक दर्जन से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पहचान की है और साइबर टीम के माध्यम से इनकी जांच की जा रही है।
इधर, धमकी की खबर सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, करणी सेना सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई है। संगठनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में देर हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने वालों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.