जबलपुर : फिर हो सकती है टैंकर चालकों की हड़ताल, पेट्रोल पंप चालकों को पर्याप्त स्टॉक रखने मिले निर्देश
जबलपुर । केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे भारी वाहन चालकों के कानून के विरोध में एक बार फिर टेंकर चालक हड़ताल पर जा सकते है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से पेट्रोल-डीजल संघ के अध्यक्ष द्वारा समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों को अपने-अपने पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें बताया गया है मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के टैंकर चालक एक-दो दिनों के अंदर एक बार फिर हड़ताल पर जा सकते है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा भारी वाहनों के ड्राइवरों के लिए कानून बनाया जा रहा है। जिसके चलते हाल ही में बस एवं टेंकर चालकों द्वारा समूचे मध्यप्रदेश में हड़ताल की गई थी। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा था।
आश्वासन पर खत्म हुई थी हड़ताल
विगत दिनों पहले वाहन चालकों के हड़ताल पर जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा समस्त चालकों को आश्वासन दिया गया था। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कहा गया था कि जब भी इस संबंध में कानून बनाया जाएगा, तब चालक एसोसिएशन से भी सलाह ली जाएगी। वहीं मप्र हाईकोर्ट ने भी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए है कि हड़ताल को तुरंत खत्म करवाने आदेश दिए गए थे।
शहर में पर्याप्त स्टॉक
हड़ताल के संबंध में जब जबलपुर के पेट्रोल पंप चालकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली से उन्हें अपने-अपने पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त डीजल-पेट्रोल का स्टॉक रखने के लिए कहा गया है। उन्हेंं ये भी बताया गया कि जल्द ही एक बार फिर टेंकर चालक हड़ताल पर जा सकते है। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि जबलपुर में पेट्रोल-डीजल के डिपो में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है। जिसके चलते हड़ताल होने की स्थिति में शहर में पेट्रोल एवं डीजल की किल्लत नहीं होगी।