जबलपुर। छेड़छाड़ के मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे आरोपी ने मना करने पर घर घुसकर 12 साल की बालिका से दरिंदगी की। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से फरियादी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल यह घटना
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय राजकमल चौधरी ने मार्च 2024 में पीड़ित बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी। इस पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी ज़ब जमानत से बाहर निकला तो वह बालिका के परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगा।
घर में घुसकर की दरिंदगी
जानकारी के मुताबिक आरोपी राजकमल चौधरी पीड़ित बालिका के घरवालों पर राजी नामा के लिए दवाब बनाने लगा। हाल ही में पांच दिसम्बर की शाम जब बालिका घर पर अकेली थी तो आरोपी राजकमल भीतर घुस गया और बालिका को धमकाने लगा। उसने परिजनों से बात करने के लिए कहा तो मुंह दबाकर बालिका से दरिंदगी की। परिजनों ने बताया कि पांच दिसम्बर को जब वे घर लौटे तो बालिका डरी- सहमी थी, लेकिन घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। इसके बाद वह नींद में चौंक जाती थी, जब परिजनों ने गहराई से पूछतांछ की तो शनिवार को उसने घटना के बारे में बताया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।