जबलपुर : सरकारी गेहूं की चोरी करते कैमरे में कैद हुआ ट्रक ड्राइवर, देखिए वीडियो

97

जबलपुर । वेयरहाउस से सरकारी गेहूं की बोरियां ट्रक में लोड करके उसको आगे ले जाकर सुनसान रास्ते में खड़ी कर गेहूं की बोरियां चुरा कर ट्रक के केबिन रखने का एक मामला सामने आया है। दरअसल वेयरहाउस के संचालकों को इस बात की शिकायत पहले भी कई बार मिल चुकी थी। इसके बाद उन्होंने ट्रक का पीछा करना शुरू किया। इसी क्रम में विगत 7 फरवरी को शिवांशी वेयरहाउस में एक ट्रक गाड़ी संख्या एमपी 22-एच-1172 गेहूं से लोड होकर वेयरहाउस से बाहर जाने लगा। ट्रक के ड्राइवर एवं हेल्पर के ऊपर संदेह के आधार पर उनका पीछा किया गया। थोड़ी दूर चलने के बाद ट्रक के ड्राइवर हेल्पर और एक अन्य के द्वारा ट्रक के ऊपर चढ़ के गेहूं की बोरियों के ऊपर बंदे को त्रिपाल को खोलना शुरू कर दिया। इतना देख ट्रक का पीछा कर रहे वेयरहाउस के कर्मचारियों ने दूर से खड़े होकर ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर की करतूत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे सुपवाइजर

इस मामले में वेयर हाउस संचालक अमित सिंह ठाकुर ने बताया कि उसका बरेला मनेरी में वेयरहाउस है । विगत 7 फरवरी को वेयर हाउस में 10 ट्रक पहुंचे, जहां पर गाडिय़ों में गेहूं लोड किया गया । वेयर हाउस से थोड़ी ही दूर जाकर चालक ने ट्रक रोका, गेहूं की बोरी को उठाकर केबिन में छुपाने लगा। यह जानकारी जैसे ही वेयर हाउस मालिक को लगी तो वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के सुपरवाइजर और नान के के सुपरवाइजर को लेकर मौके पर पहुंचे और चालक और हैल्पर को रंगे हाथों गेहूं की बोरी चोरी करते पकड़ लिया ।

वेयरहाउस संचालकों को चुकाना पड़ता है जुर्माना

इस मामले में वेयर हाउस संचालक अमित सिंह ठाकुर ने बताया कि वेयर हाउस संचालकों पर गेहूं की कमी को लेकर जुर्माना लगाया जाता है, जिसके चलते उन्होंने पतासाजी कर चालक को रंगे हाथों पकडते हुए इस मामले का वीडियो मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को भेजा है । जिसके बाद वेयरहाउस कारपोरेशन जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रांसपोर्टर बालाजी से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.