जबलपुर : गढ़ा क्षेत्र में नहीं रुक रही चोरी की वारदातें, तेरहवीं में शामिल होने गए परिवार के घर हुई 25 लाख की चोरी
जबलपुर । तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर से बाहर गए एक परिवार के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। परिवार के सदस्य जब वापस लौटकर अपने घर आए तो उन्हें मेन गेट पर घर के अंदर रखे हुए कपड़े पड़े मिले। तभी जैसे ही उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। इस मामले में गढ़ा थाना अंतर्गत वीरेंद्र पुरी वार्ड निवासी अनिल कांत चौबे ने बताया कि हमें बीएसएनल टेलीकॉम फैक्ट्री में कार्यरत है। हमने बताया कि उनकी सास का देहांत हो गया था, जिसके चलते विगत 18 फरवरी को वे परिवार सहित तेरहवीं में शामिल होने के लिए नैनपुर गए थे। इसी दौरान बुधवार की रात जब नैनपुर से घर वापस लौटे तो कुछ कपड़े गेट के पास पड़े हुए मिले। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा पडा हआ था, और सारा सामान बिखरा पडा था।
जीवन भर की कमाई पर किया हाथ साफ
अनिल कांत चौबे के मुताबिक जब उन्होंने घर के अंदर रखी अलमारी को चेक किया तो उसमे 50 हजार रुपए नगद एवं सोने के 6 कड़े, 3 मगंलसूत्र, 2 जोड़ी झुमके, अंगूठी और चेन सहित लगभग 25 लाख के जेवर गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरी हुए इन गहनों में उनकी पत्नी एवं बच्चों के गने शामिल थे। जो उनकी जिंदगी भर की कमाई थी। वही इस मामले में गढ़ा थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
हफ्ते भर में दूसरी बड़ी चोरी
हाल ही में गड़ा थाना अंतर्गत प्यासी कंपाउंड में विगत 18 फरवरी की रात लग्जरी कार में आए नकाबपोश चोरों द्वारा एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर हजारों की नगदी और सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए गए थे । इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। इन चोरों की पुलिस द्वारा वर्तमान में खोज की ही जा रही थी कि दोबारा हुई इस बड़ी चोरी के चलते क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।