जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड जिम में आज शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान यतीश सिंघई के रूप में हुई है, जो फिटनेस के प्रति बेहद जागरूक थे और रोजाना की तरह आज भी सुबह 6 बजे जिम पहुंचे थे। घटना आज सुबह की है,बताया जा रहा है कि यतीश सिंघई (52) फिटनेस को लेकर काफी फ्रीकमंद थे। उसका परिवार कारोबारी है। जिम के स्टॉफ ने बताया कि रोज की तरह आज शुक्रवार को करीब 6 बजे यतीश एक्ससाइज करने पहुंचे थे। कुछ देर एक्सरसाइज करने के बाद सुबह 6.45 के आसपास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
इस बारे में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक आने की कोई एक वजह नहीं होती। मौत की वजह काफी हद तक एक्टिव न होना भी है। इसके अलावा देर रात तक जागना और जल्दी उठना, डाइट फालो न करना, नशा करना जैसे कई कारण हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा जिनको कोरोना हुआ, उन्हें एहतियात की जरूरत है।