JABALPUR: टायर फटने से युवक की दर्दनाक मौत, तिलवारा हाईवे पर हुआ हादसा

186

जबलपुर। जबलपुर के तिलवारा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक एक टायर में हवा भर रहा था। अचानक टायर के तेज धमाके के साथ फटने से युवक उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक व्यास पटेल तिलवारा पुल के पास हवा-पंचर की दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था। आज सुबह करीब 10.30 बजे जब वह ट्रक के चके में हवा भर रहा था, तब उसी दौरान हवा के प्रेशर से टायर फट गया। हवा के प्रेशर से व्यास दूर जाकर गिरा और गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।  हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

व्यास पटेल की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उनके परिवार की मदद करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.