जबलपुर। सोशल मीडिया पर जय पाकिस्तान लिखकर पोस्ट करना एक पार्टी के नेता को भारी पड़ गया। यह नेता बहुजन समाज पार्टी के हैं। हनुमानताल थाना इलाके के निवासी बीएसपी नेता सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद बवाल हो गया, शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सिकंदर अली को जेल भेजा है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट पढ़कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 के तहत मामला दर्ज किया था, यह धारा राष्ट्रीय एकता पर विपरीत प्रभाव डालने के प्रयास पर लागू होती है।
पोस्ट पर यह लिखा था
सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पेज में लिखा है कि आज माननीय बहन जी के आदेश अनुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ जिसमें हम सभी पदाधिकारी ने सदस्यता ली। आप तमाम लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाएं। बसपा नेता सिकंदर अली ने पोस्ट के नीचे लिखा जय भीम जय भारत जय पाकिस्तान।