JABALPUR: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को सता रही जबलपुर की पिंकी, पत्नी प्रतिमा मुद्गल ने दिया जान से खतरा होने का हवाला, पटियाला हाउस कोर्ट से नोटिस जारी

25

जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ाने में उनकी पत्नी प्रतिमा मुद्गल उर्फ पिंकी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं। अपने ही पति पर लगाए गए अप्राकृतिक यौन संबंध और प्रताड़ना के आरोप वाली एफआईआर को जबलपुर हाईकोर्ट ने निरस्त क्या कराया, पिंकी मुद्गल ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट दरवाजा खटखटाया है। अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें पति उमंग सिंघार और उनके आईपीएस रिश्तेदार से जान का खतरा है। याचिका में यह भी आरोप है कि पिंकी से शादी करने से पहले उमंग सिंघार ने 3 और शादियां की थीं, जिन्हे उनसे छिपाकर रखा गया।

मोहन सरकार भी पहुंची है सुप्रीम कोर्ट
इससे पहले उमंग सिंघार पर पूर्व में की गई एफआईआर को निरस्त करने वाले फैसले को चुनौती देने राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है। दरअसल साल 2022 में पिंकी मुद्गल ने धार के नौगांव थाने में उमंग सिंघार के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और प्रताड़ना के आरोप का मामला दर्ज कराया था। बदले में उमंग सिंघार ने भी पिंकी मुद्गल पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया था। हालांकि जबलपुर हाईकोर्ट ने उमंग सिंघार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राहत दी और उक्त एफआईआर को खारिज करने का फैसला सुनाया था।

ताजा याचिका में यह की मांग
प्रतिमा मुद्गल उर्फ पिंकी ने पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका में उमंग सिंघार और उनके आईपीएस रिश्तेदार पर केस कमजोर करने का आरोप लगाने के साथ-साथ उमंग की कथित तीसरी पत्नी सोनिया भारद्वाज की मौत के मामले को रिओपन करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.