Jammu Cloudburst: पंपोर में बादल फटा… बारिश से नदी-नाले उफान पर, वैष्णो देवी में हेलिकॉप्टर सेवा रही बंद

181
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। वीरवार तड़के जम्मू व श्रीनगर समेत कई जिलों में बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया। पुलवामा के पंपोर में बादल फटने से एक घर में पानी भर गया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। रामबन के हिंगनी में सुबह करीब आठ बजे पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक घंटे तक बंद रहा। वैष्णो देवी में हेलिकॉप्टर सेवा दिनभर बंद रही। जम्मू में बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के बठिंडी इलाके में दो मकान गिर गए।

किश्तवाड़ समेत प्रदेश के सभी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। राजोरी में सुबह से दोपहर तक भारी बारिश हुई। रियासी, सांबा, कठुआ, पुंछ, डोडा, श्रीनगर में भी बारिश दर्ज की गई है। राजोरी, सांबा, पुंछ में बारिश से सड़कों पर पस्सियां गिरने से कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए। बुद्धल, गब्बर, कोटरंका ख्वास, ढलेरी, बड्डाल जाने वाली संपर्क सड़कों पर यातायात ठप रहा। कुछ गांवों में मकानों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। सांबा में रात एक बजे शुरू हुई बारिश वीरवार दोपहर एक बजे तक जारी रही। पुंछ जिले में मूसलाधार बारिश सुबह 9 बजे शुरू हुई जो 12 बजे तक रही। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पूरी हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.