Jammu Kashmir Election : सुबह नौ बजे तक 10.22 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा पुंछ तो श्रीनगर में सबसे कम वोटिंग

181

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। छह जिलों की 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता करेंगे। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

 

जम्मू-कश्मीर में सुबह नौ बजे तक 10.22 फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 10.22 फीसदी मतदान हो गया है।
बडगाम में 10.91 फीसदी मतदान
गांदरबल में 12.61 प्रतिशत वोटिंग
पुंछ में 14.41 फीसदी मतदान
राजोरी में 12.71 प्रतिशत वोटिंग
रियासी में 13.37 फीसदी मतदान
श्रीनगर में 4.70 प्रतिशत वोटिंग

 

गंदरबल में वोटिंग के साथ पौधारोपण

विधानसभा चुनावों में भाग लेने वाले मतदाताओं ने एक अनोखी पहल की। गंदरबल निर्वाचन क्षेत्र के बागू रामपोरा मतदान केंद्र पर, पहले तीन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पौधों को रोपित किया।

10 साल से चुनावों के लिए इंतजार कर रहे हैं- उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल व बडगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “हम 10 साल से चुनावों के लिए इंतजार कर रहे हैं और पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है। यह भागीदारी भारत सरकार की वजह से नहीं है, बल्कि भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है। उन्होंने लोगों को अपमानित किया है और सरकार की सारी मशीनरी लोगों को हिरासत में रखने और परेशान करने में लगी है… हां, इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.