जेफ्री एपस्टीन ने बिल क्लिंटन और प्रिंस एंड्रयू के अश्लील वीडियो शूट किए थे, रिपोर्ट में दावा

45
वॉशिंगटन।  अरबपति और वेश्यावृत्ति के आरोपी जेफ्री एपस्टीन को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक महिला ने दावा किया है कि जेफ्री एपस्टीन ने कई मशहूर हस्तियों जैसे बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और मशहूर उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन के अश्लील वीडियो शूट किए थे। ब्रिटिश-दक्षिण अफ्रीका मूल की महिला साराह रैनसम ने यह दावा किया है।
महिला ने लगाए थे ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साराह रैनसम ने बताया कि साल 2006 में जब वह 22 साल की थी तो उसे भी जेफ्री एपस्टीन की मसाज करने के बदले पैसे देने का वादा किया गया था। रैनसम ने दावा किया कि उसकी एक दोस्त ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू और रिचर्ड ब्रैसनन के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस दौरान जेफ्री एपस्टीन ने शारीरिक संबंध बनाते हुए इन सभी की अश्लील वीडियो शूट की थी।

डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी किया खुलासा
महिला ने दावा किया कि इन वीडियो में बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू और रिचर्ड ब्रैनसन के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। हालांकि इन वीडियो में बड़ी चतुराई से एपस्टीन खुद को कैमरे से दूर रखने में सफल रहा था। महिला साराह रैनसम ने साल 2016 में इन दावों को लेकर अमेरिका की एक स्तंभकार को कई ईमेल किए थे। साराह ब्रैनसन ने ये भी दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसकी एक दोस्त के साथ एपस्टीन के न्यूयॉर्क स्थित मेंशन में कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। महिला ने उस वक्त इन सेक्स टेप को वायरल करने की धमकी भी दी थी। हालांकि वह बाद में स्तंभकार को अश्लील वीडियो सौंपने में नाकाम रही थी।

जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज हाल ही में सार्वजनिक किए गए हैं। जिनमें कई हस्तियों के नामों का खुलासा हुआ है। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही पूर्व वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के नाम का भी खुलासा हुआ है। जेफ्री एपस्टीन पर वेश्यावृत्ति कराने के आरोप लगे थे और साल 2019 में उसने आत्महत्या कर ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.