जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह जाएंगे महू, भोपाल में भी कांग्रेस के कई कार्यक्रम

19
भोपाल। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मस्थली महू के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश भर में बाबा साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मनाएगी। राजधानी भोपाल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अंबेडक जयंती मनाई जाएगी। इसके पहले कांग्रेसी नेता सुबह 10.30 बजे लिली टॉकीज चौराहा और सुबह 11 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहा में जयंती मनाएंगे।
भोपाल कई कार्यक्रम होंगे आयोजन
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर राजधानी में कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर विभिन्न संगठनों द्वारा विशेष आयोजन होंगे। इसी कड़ी में इंडस्ट्रीज एंड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (डिक्की) अपने 20वें स्थापना दिवस को खास अंदाज में मना रहा है। इस दौरान डिक्की द्वारा सोशल जस्टिस नामक नई पत्रिका का शुभारंभ किया जाएगा।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर बोर्ड ऑफिस चौराहा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन आमजन की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.