दूसरे दिन जारी है कल्कि 2898 एडी की बंपर कमाई

211

प्रभास, अमिताभ, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की ‘कल्कि 2898 एडी’ नॉन-हॉलिडे रिलीज होने के बावजूद अपने डेब्यू के दूसरे दिन अच्छा फरफॉर्म करने में सफल रही है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने भारत में सक्सेसफुली 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि यह पहले दिन की कमाई से लगभग आधी रही। फिल्म ने फिल्म ने पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन हिंदी में 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 190 करोड़ रुपए हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म 54 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म ने तेलुगु में 25.65 करोड़ रुपए और हिंदी में 22.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में दो दिन के अंदर कुल 149.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से 91.45 करोड़ रुपए हुआ है। इसके बाद हिंदी में 45 करोड़ कमाए हैं।

कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन की कमाई के आधार पर ‘केजीएफ 2’, ‘साहो सहित कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने दो दिन में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना लिया है। अगर इस हिसाब से कलेक्शन किया तब फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’, ‘जेलर’, बाहुबली जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.