खड़गे का आरोप बीजेपी ने मानी गलती इसलिए मणिपुर में लगाया राष्ट्रपति शासन

सवाल किया क्या पीएम मोदी वहां जाकर लोगों से माफी मांगने का साहस दिखाएंगे

160

नई दिल्ली। कांग्रेस ने फिर मणिपुर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गलती मानकर ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से मणिपुर की जनता से माफी मांगने की बात भी कही है। विपक्ष लंबे समय से राज्य में हिंसा के आरोपों को लेकर बीजेपी पर सवाल उठा रहा है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे? सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। विधानसभा को भी भंग कर दिया है। खड़गे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- नरेन्द्र मोदी जी, आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में राज कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो आठ साल तक मणिपुर पर भी शासन कर रही थी। यह बीजेपी ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।
उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगवाया क्योंकि वह ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगवाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आपके डबल इंजन ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया। अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और पीड़ा को सुनें और उनसे माफी मांगें। खड़गे ने सवाल किया कि क्या आपमें यह साहस है? उन्होंने दावा किया कि मणिपुर की जनता आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.