शव यात्रा से लौट रहे किसान मोर्चा के महामंत्री पर हमला, बदमाशों ने हाथ तोड़े, भाजपा नेता पर आरोप

183

उज्जैन । उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में कल्पतरू एवेन्यू के सामने भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र सिंह भदौरिया पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनके दोनों हाथ तोड़ दिए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भूपेंद्र सिंह को जिला अस्पताल चरक भवन में भर्ती कराया।

अस्पताल में भर्ती भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह हामूखेड़ी में रहते हैं। शव यात्रा में शामिल होने के बाद वह शनि मंदिर के सामने वाले रास्ते से घर लौट रहे थे। उसी दौरान कल्पतरू एवेन्यू के सामने उन पर फायरिंग की गई। फायरिंग से डरकर वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हमलावरों ने कहा- ‘भाई साहब ने इतना ही कहा था, अब चलो…’, और फिर बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गए। हमले में भूपेंद्र के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं।

भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पुरानी रंजिश के चलते भाजपा नेता प्रकाश यादव ने उन पर हमला करवाया है। वहीं, प्रकाश यादव ने इस घटना से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे घटना के समय फ्लाइट में थे और गोवा जा रहे थे, जिसकी टिकट पहले से बुक थी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र भदौरिया से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है और पिछले दिनों हुए विवाद में भी भूपेंद्र शामिल नहीं था। वे बेवजह उनका नाम इस घटना से जोड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.