Kolkata Murder Case: फोर्डा के बाद आईएमए ने भी किया हड़ताल का एलान; अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने की मांग
आईएमए के मुताबिक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार यानी 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने की घोषणा की है। सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। यह फैसला उन सभी पर लागू होगा, जहां आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। आईएमए ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने के साथ ही सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की है। बीती रात मेडिकल कॉलेज में हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर भी आईएमए प्रदर्शन करेगा।