नए साल पर कुल्लू-मनाली में 90 फीसदी होटल बुक, 1 लाख टूरिस्ट आने की उम्मीद

23

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में 90 फीसदी होटल बुक हो गए हैं। यहां एक लाख के लगभग पर्यटकों के आने की संभावना बनी हुई है। होटल मा‎लिकों ने पर्यटकों सुविधा के लिए सभी तरह के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुल्लू और मनाली में नए साल के जश्न के लिए लाखों टूरिस्ट आने की उम्मीद जगी है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयैना शर्मा ने बताया कि बीते सप्ताह क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए कुल्लू में डेढ़ लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे थे। कुल्लू-मनाली में पर्यटकों में नए साल के लिए भारी उत्साह दिख रहा है और हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ग्रीन टैक्स बैरियर से 12000 से अधिक पर्यटक वाहन गुजरे हैं। इसमें लोकल टैक्सियां और वोल्वो बसें शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में 90 प्र‎तिशत से अधिक ऑक्युपेंसी न्यू ईयर के लिए एडवांस बुक हुई है। ऐसे में पिछली बार से इस बार ज्यादा संख्या में टूरिस्ट कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं।

यहां गौरतलब है कि अटल टनल पर 24 और 25 दिसंबर को 40 हजार से अधिक टूरिस्ट वाहनों की आवाजाही दर्ज हुई थी। मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर खासा क्रेज है। ऐसे में हर साल यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी पहुंचते हैं। इतनी भीड़ होती है कि कई बार तो देखा गया है कि टूरिस्ट की रात गाड़ी में ही कटी है। शहर से 15 किमी दूर के होटल भी फुल रहते हैं। हिमाचल में नए साल पर बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में बर्फबारी की उम्मीद से भी सैलानी पहुंच रहे हैं। साथ ही लंबा सप्ताहांत भी एक वजह बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.