लाशों पर राजनीति अच्छी नहीं, तड़प-तड़पकर मरने से मोक्ष नहीं मिलता’, कुंभ भगदड़ पर बोलीं उमा भारती

27
भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ में कई लोगों की जांच चली गई। अब इसे लेकर भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। भगदड़ हुई है, लोगों की मौत हुई है, बहुत दुखद हादसा हुआ है, हमारे लिए बहुत दुखद बात है कि हम उनके जीवन को बचा नहीं सके। हम सब इस बात को लेकर शोकमग्न हैं, लेकिन लाशों को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए, यह अच्छा नहीं है। भगदड़ को लेकर किसी तरह की साजिश के सवाल पर उमा भारती ने कहा, जहां कमिश्नर का वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि आप लोग स्नान करके निकल जाएं। इसके बाद अचानक बैरिकेडिंग हटाकर लोग दौड़ पड़ते हैं। इस पर कमेटी बैठ चुकी है, वो जांच करेगी और सच्चाई सामने आए। अचानक ऐसा कैसे हुआ यह सब सामने आना चाहिए। कथावचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि कुंभ में स्नान करने से मोक्ष प्राप्त होता है। यह बात सत्य है। लेकिन, कुचलकर जाने, तड़प-तड़पकर मरने से ऐसा नहीं होता। जो जीवित रहते हैं, जिनके परिवार जिंदगी भर तड़पते हैं उन्होंने कौन सा पाप किया था। धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई जैसे है। लेकिन, संत को अपनी संवेदना का बहुत ध्यान रखना है और उसके प्रति सजग भी रहना चाहिए।

30 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि महाकुंभ में मंगलवार को मौनी अमावस्या पर बड़ा हादसा हो गया था। संगम नोज के पास देर रात भगदड़ मच गई। इस दौरान मची भगदड़ में 90 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें उपचार के दौरान 30 स्नानार्थियों की मौत हो गई। 60 घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.