Ladakh ED Raid: लद्दाख समेत अन्य जगहों पर छापा, छापेमारी में एक करोड़ का कैश बरामद

125
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लद्दाख समेत अन्य राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि लद्दाख और कुछ अन्य जगहों पर लोगों के साथ फर्जी क्रिप्टोकरेंसी के जरिए निवेश कंपनी के संचालकों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान ईडी को एक करोड़ रुपये और अपराधी दस्तावेज जब्त किए गए। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने निवेश के नाम पर सात करोड़ रुपये का घोटाला करने के मामले में लद्दाख में छापा मारा था। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद प्रवर्तन निदेशायल की यहां पहला छापा था। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने निवेश के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी घोटाला मामले में कार्रवाई की थी।
एजेंसी के जोनल अधिकारी ने लद्दाख के लेह शहर, जम्मू कश्मीर और हरियाणा के सोनीपत में छह जगहों पर छापा मारा था। यह मामला ए आर मीर और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में कार्रवाई हुई थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.