नई पार्लियामेंट में लीकेज: संसद भवन से राजिंदर नगर तक दिल्ली डूबी

217
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार शाम को हुई बारिश ने राजधानी की हालत बुरी कर दी। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें जाम हो गईं और इतना ही नहीं देश की संसद भवन के अंदर और बाहर पानी नजर आया। इतना ही नहीं कई सड़के पानी में डूब गई। बारिश की वजह से हाहाकार मच गई। संसद की नई बिल्डिंग की छत से लीकेज के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना भी साधा।
Delhi submerged from Sansad Bhawan to Rajinder Nagar with Leakage in new parliament building see photos
संसद की नई बिल्डिंग की छत से टपकता पानी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट लिखा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
Delhi submerged from Sansad Bhawan to Rajinder Nagar with Leakage in new parliament building see photos

संसद भवन के बाहर भरा पानी
संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत दिल्ली की सभी मुख्य व अंदरूनी सड़कों व गलियों पर पानी भर गया। कनॉट प्लेस, चांदनी चौक समेत सभी बाजार लबालब थे। ओल्ड राजेंद्र नगर, करोल बाग आदि इलाकों की सड़कें भी पानी में डूब गई। सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया।
बारिश में डूबी दिल्ली की ये सड़कें
राजधानी में बारिश के दौरान कनाट प्लेस की सभी सड़कें, मिंटो रोड, मानसिंह रोड, फिरोज शाह रोड, तालकटोरा स्टेडियम, मंडी हाउस, विजय चौक, गोल मार्केट, नारौजी नगर, आईटीओ, बाराखंबा रोड, आरकेपुरम, दिल्ली गेट, धौला कुआं, शादीपुर, हौज खास, वसंत कुंज, शक्ति नगर, द्वारका तक सड़के डूब गई।
दिल्ली की इन सड़कों का भी रहा बुरा हाल
इसके अलावा जनकपुरी, देव नगर, लाडो सराय, आनन्द पर्वत, उत्तम नगर, सागरपुर, ओखला फेस-एक, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, महिपालपुर, कोडिया पुल, दिल्ली गेट, चांदनी चौक, टैगोर रोड, आईपी डिपो के सामने, मायापुरी, नवादा, रामपुरा, कीर्ति नगर, विकास पुरी, राणा प्रताप बाग, मॉडन टाउन आदि इलाकों में सड़कें डूब गईं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.