रेस्क्यू प्रभारी और रेंजर योगेश यादव ने बताया कि कॉलोनी की सड़कें सीमेंट की होने की वजह से पंजों के निशान नहीं मिल पाते हैं। इससे हमें सर्चिंग में परेशानी आ रही है। सीसीटीवी कैमरे में जो भी लोकेशन दिख रही है उसके आधार पर हम सर्चिंग कर रहे हैं। जल्द ही हम तेंदुए को पकड़ लेंगे।
मां से बिछड़ गया शावक
जो सीसीटीवी फुटेज गुरुवार रात को मिले हैं उसमें शावक अकेला दिखाई दे रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शावक मां से बिछड़ गया है। क्षेत्र में तेंदुए और उसके शावक का लगातार मूवमेंट बना हुआ है।