जबलपुर : मासूम से दुष्कर्म के प्रयास मामले में लेट एफआईआर दर्ज करने पर एसपी ने लिया एक्शन, घमापुर थाना प्रभारी को किया लाईन अटैच

271
जबलपुर । मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में लेट एफआईआर दर्ज करने पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घमापुर थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाईन अटैच कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक विगत 22 फरवरी की शाम घमापुर थानातंर्गत तीन वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी आरोपी कल्लू चौधरी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। जिसके बाद पीडि़त के परिजनों ने मामले की शिकायत करने घमापुर थाने पहुंचे । जहां पर परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें घंटो थाने में बैठाकर चुप रहने की सलाह देती रहीं ।
गिरफ्तार हुआ आरोपी
 मामले की जानकारी लगते ही घमापुर थाने में क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए थे। जिसके बाद पीडि़त परिवार की शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस द्वारा आरोपी कल्लू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.