जबलपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज श्निवार को ग्वारीघाट क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट पर दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर की दो गाड़ी ग्वारीघाट क्षेत्र में स्थित सुखसागर ब्लू पहुंची और जांच की। शनिवार रात लगभग 8 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुखसागर ब्लू पहुंची और टावर नंबर 2 के फ्लैट 44 पहुंची और कार्रवाई की। जिस चौथी मंजिल में ईडी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है वह फ्लैट सुभाष द्विवेदी नाम के व्यक्ति का है। स्थानियों लोगों से पता चला है कि फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति लग्जरी गाडिय़ों में कभी-कभी फ्लैट में आता था। ईडी टीम यह कार्यवाही लगभग 2 घंटे तक चली। जानकारी के मुताबिक यह मामला नागपुर के एक बिल्डर से जुड़ा हो सकता है। हांलाकि खबर लिखने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। कार्यवाही से मचा रहा हड़कम्प कटनी में कुख्यात वल्लन तिवारी पर ईडी कार्यवाही के साथ जबलपुर के सुखसागर वैली स्थित एक कारोबारी के यहां ईडी की दबिश से शहर में चर्चाएं सरगर्म रहीं। अवैध कारोबार से जुड़े कई प्रतिष्ठित और सफेदपोश ईडी की कार्यवाही से सकते में आ गये हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी और भी बड़े आसामियों पर शिकंजा कस सकती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.