वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आए संजू बाबा, सलीम खान-हेलन ने भी पूरी की जिम्मेदारी

223
मुंबई। देश में आज, 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। आज महाराष्ट्र में भी मतदान हो रहे हैं, जहां कई बॉलीवुड सितारे वोट डालने के लिए सुबह-सुबह अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। अपनी नागरिक जिम्मेदारी दिखाते हुए कई मशहूर हस्तियों को उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर देखा गया। सितारों ने बूथ के बाहर अपनी स्याही लगी उंगलियों के साथ तस्वीरें भी करवाईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

हेलन के साथ सलीम ने दिया वोट, संजय दत्त ने भी किया मतदान
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की। वहीं, संजू बाबा यानी संजय दत्त को भी वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर आते देखा गया।

नई गाड़ी में वोट देने पहुंचीं शिल्पा, ऋतिक भी आए नजर
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी नई गाड़ी में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची हैं। इस दौरान उनकी मां और बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं। वहीं, अभिनेता ,ऋतिक रोशन भी पिता राकेश रोशन के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे

पिता के साथ वोट देने पहुंचे वरुण, श्रिया शरन भी आईं नजर
अभिनेता वरुण धवन अपने पिता के साथ वोट देने पहुंचे हैं। इस दौरान अभिनेता ने फैंस से वोट करने की अपील भी की। वहीं, अभिनेत्री श्रिया सरन ने भी मतदान करने के बाद फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा की है।

दीपिका-रणवीर ने भी दिया वोट
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मतदान केंद्र पहुंचे और कपल ने अपना वोट डाला। इस दौरान दोनों व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आएं।

देओल परिवार ने भी दिया वोट
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी हेमा मालिनी और ईशा देओल भी नजर आईं। इस दौरान धर्मेंद्र ने अपने फैंस से कहा कि सभी वोट डालकर अपनी सरकार चुनें और अपना फर्ज निभाएं।

भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय ने डाला पहला वोट

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहला वोट दिया है। अक्षय के पास पहले कनाडाई नागरिकता थी। उन्होंने आज पहला वोट डाला है। इस दौरान अक्षय ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो, मैंने उसी को ध्यान में रखते हुए वोट किया। ‘लोगों को जो सही लगता है उसे वोट देना चाहिए। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा। अभिनेता ने कहा, ‘मैं सुबह 7 बजे से यहां था, जब मतदान केंद्र खुला और मैंने लगभग 500-600 लोगों को अंदर देखा।’

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी मतदान करने के बाद फैंस से वोट डालने की अपील की है। इसके अलावा दिव्या दत्ता ने भी मतदान करने के बाद अपना उत्साह व्यक्त किया है।
परेश रावल ने भी अपना वोट डाला है और फैंस से मतदान करने की अपील भी की है। वोट डालने के बाद परेश रावल ने मीडिया से बातचीत की और मतदान न करने वालों पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। इसके अलावा फरहना अख्तर बी अपने परिवार के साथ वोट डालते नजर आए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.