लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के प्रारंभिक रुझान लगातार आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह से जारी है। प्रारंभ में हुए पोस्टल बैलेट की गिनती में एनडीए और इंडिया के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
सुबह से जारी मतगणना के अब तक आए 65 लोकसभा सीटों के रुझान में एनडीए 26 और इंडिया 32 सीटों पर आगे चलती हुई नजर आई है। शुरुआती रुझानों में भाजपा के टिकट पर वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दो राउंड में अपने करीबी प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने बढ़त बना ली है। यहां इंडिया के दोनों प्रमुख चेहरे जिन्हें पीएम ने चुनाव में यूपी के दो छोरे कहकर संबोधित किया था आगे चल रहे हैं। दरअसल कन्नौज से अखिलेश यादव और रायबरेली से राहुल गांधी प्रारंभिक रुझानों में आगे चल रहे हैं। लखनऊ से राजनाथ सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव और बाराबंकी से कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया ने बढ़त बनाई हुई है। मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने अब बढ़त बना ली है।
यूपी में खास बात यह है कि भाजपा और एनडीए को अपनी जीत बरकरार रखना है, जबकि इंडिया गठबंधन के पास खोने को कुछ नहीं है, जबकि उन्हें जीत हासिल कर एक नया इतिहास जरुर गढ़ना है। बतला दें कि चुनाव 2019 में यूपी से एनडीए को 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसमें भाजपा ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब इन सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.