विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री के जवाब से असंतुष्ट थे विपक्षी सदस्य
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 बजे दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। दरअसल विपक्षी सदस्य केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब से असंतुष्ट थे।
इससे पहले लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि कार्य छोड़ने अथवा त्यागने वाले किसानों से संबंधित सवाल पर पूरक प्रश्नों के जवाब के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। इस पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराते हुंए हंगामा किया। मंत्री शिवराज ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में मानव दिवस सृजित करने के मामले में रकम दिए जाने संबंधी जानकारी दी जिस पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और हंगामा करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। हंगामें के बीच ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जवाब पूरा किया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल में अपने-अपने राज्यों के राजनीतिक एजेंडे को लाकर सदन में व्यावधान उत्पन्न करना ठीक नहीं है। उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलाने में सहयोग करने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी और तेज कर दी, इस कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।