Jabalpur : रिश्वतखोर नगर निगम कर्मचारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, नल कनेक्शन के एवज में मांगी थी रकम

115

जबलपुर। नगर निगम के एक कर्मचारी को लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आरोपी द्वारा नल कनेक्शन देने के एवज रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद पीडि़त की शिकायत पर आरोपी को लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथो रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के गढ़ा जोन 1 में पदस्थ आरोपी सत्येंद्र मिश्रा टाइमकीपर जलप्रदाय विभाग में पदस्थ है। इस मामले में शिकायकर्ता 42 वर्षीय अमर देव पिता रामाधार यादव निवासी न्यू शास्त्री नगर लम्हेटा घाट रोड ने लोकायुक्त से शिकायत कर बताया कि उन्होंने अपने आईसीएमआर रोड मेडिकल जबलपुर स्थित किराए की दुकान के लिए जल कनेक्शन हेतु आवेदन किया था। उक्त जल कनेक्शन करने के एवज में नगर निगम गढ़ा जोन में कार्यरत टाइम कीपर सत्येंद्र मिश्रा उर्फ बबलू द्वारा 4500 रिश्वत की मांग की गई थी । मामले की जानकारी लगते ही लोकायुक्त द्वारा आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे योजना बनाई गई। इसके बाद जब आरोपी सत्येंद्र मिश्रा आवेदक की दुकान मेडिकल स्थित आईसीएमआर रोड बड़ा पत्थर रिश्वत की रकम लेने पहुंचा। तभी वहां पर पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। टीम ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्यवाही में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके सहित 5 अन्य सदस्यों की टीम मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.