Breaking News Jabalpur : गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में लोकायुक्त की दबिश, रिश्वत लेते पकड़े गए 2 कर्मचारी
जबलपुर। गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारियों को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आवेदक सच्चिदानंद गिरि गोस्वामी ने बताया कि उनकी सास के प्लाट का नामांतरण केस लगभग 10 महीने से यहां पर पेंडिंग पड़ा हुआ था। कर्मचारियों के द्वारा रूपयो की मांग करते हुए गलत रिपोर्ट बना दी गई थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि आखिर में कर्मचारी से नामांतरण केस करने के एवज में 10 हजार रुपए देने की बात कही गई। जिसकी शिकायत आवेदक ने विगत 3 अप्रैल को लोकायुक्त में कर दी गई थी। आज ज़ब सोमवार 8 अप्रैल को वे पटवारी को पैसे देने पहुंचे तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
वही इस मामले में लोकायुक्त उपधीक्षक नीतू त्रिपाठी ने बताया कि विगत 4 अप्रैल को आवेदक सच्चिदानंद गिरि गोस्वामी उनकी सास श्यामा पुरी गोस्वामी के के प्लांट के नामांतरण के नाम पर गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ ऋषि पांडे और सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ अशोक रजक द्वारा रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। जाने आज शिकायत मिलने के बाद रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।