जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया है। बताया जा रहा है कि उक्त नोटिस करीना कपूर को प्रेगनेंसी के दौरान लिखी किताब के विवादितशीर्षक को लेकर दायर की गई याचिका के संबंध में दिया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने बुक के पब्लिशर व प्रिंटर अमेजन एवं जगरनाट को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल हाईकोर्ट में यह याचिका एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी के द्वारा दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि करीना कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव पर एक किताब लिखी थी जिसका शीर्षक करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबल रखा गया था। एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथनी ने यह भी कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान इस तरह से बाइबल के नाम का उपयोग करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
.