मध्याह्न भोजन में परोसी कीड़े वाली खीर:26 जनवरी के कार्यक्रम में पहुंचे थे बच्चे, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर 181 पर की शिकायत

37
आलोट। रतलाम जिले के आलोट में 26 जनवरी को मध्याह्न भोजन में बच्चों को कीड़े वाली खीर परोसी गई। बच्चों ने इसका विरोध और शिकायत की, तो खीर को बदला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टी में रखी कीड़े वाली खीर का वीडियो बना लिया है। पूरा मामला ग्राम थूरिया का है।

खीर में कीड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन संचालक का विरोध किया। बाद में उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर कर दी। गांव थूरिया के विजयपाल सिंह का कहना है कि मध्याह्न भोजन में कंट्रोल के घटिया क्वालिटी वाले चावल का प्रयोग किया जाता है। पूर्व में भी हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

मामले में मध्याह्न भोजन संचालक किशोर सिंह परिहार ने बताया कि षडयंत्र पूर्वक किसी ग्रामीण ने यह वीडियो बनाया है। मध्याह्न भोजन में हमारी संस्था बासमती चावल का प्रयोग कर रही है। भोजन बनाने वाली महिलाओं ने पूरी साफ-सफाई के साथ ही चावल बनाए हैं। बदनाम करने के लिए किसी ने खीर में कीड़े डाल दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.