मध्य प्रदेश के एक ऐसे प्रत्याशी जो जेल से लड़ रहे चुनाव… जानिए क्या है वजह

139
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट आजकल सुर्खियों मैं चल रही है। इसकी वजह है यहां के एक प्रत्याशी, जो जेल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे राधेश्याम काकोड़िया वर्तमान में उमरिया जिला की जेल में बंद है। दूसरे प्रत्याशियों की तरह न तो वे प्रचार कर रहे हैं और न ही जनता के बीच नजर आ रहे हैं। श्री काकोड़िया ने चुनाव से 6 महीने पहले ही मानपुर में आमद दी थी। उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बिजली, पानी, सड़क, विस्थापन और बस्ती विकास जैसे मूलभूत मुद्दों को उठाया और आंदोलन किए थे।
एसपी, टीआई सहित 21 पुलिसकर्मी हुए थे घायल 
जानकारी के मुताबिल राधेश्याम काकोड़िया ने विगत 26 सितंबर को अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना में घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया था। काकोड़िया ने घोटाले के आरोप आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह पर लगाए थे। प्रदर्शन के दौरान उनके साथ 10 हजार से अधिक समर्थक मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे गोंगपा ने उनके नेतृत्व में रैली निकालने की तैयारियां की गई । इसी दौरान वहां पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने रैली निकालने की इजाजत नहीं दी थी। काकोड़िया ने भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया। भीड़ उग्र हो गई, पुलिस ने बल प्रयोग किया। पुलिस के एक्शन लेते ही आंदोलनकारी हिंसक हो गए और पुलिस से मारपीट की। इस घटना में एसपी, टीआई समेत 21 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने हालात पर काबू पाते हुए राधेश्याम समेत 25 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद से काकोड़िया जेल में बंद हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.